Kamika Ekadsi 2023 :- कामिका एकादशी के दिन करें ये उपाय, भगवान विष्णु की कृपा से होगी धन की वर्षा और हर दुख दूर

हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष सावन माह में कृष्ण पक्ष की एकादशी के दिन कामिका एकादशी व्रत रखा जाता है। इस साल कामिका एकादशी 2023,13 जुलाई,  दिन वीरवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा आराधना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ये तिथि पूर्ण रूप से जगत के पालनहार को ही समर्पित होती है। हालांकि भगवान विष्णु इस समय निद्रासन में होते हैं। मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन और विधि-विधान से कामिका एकादशी का व्रत रखता है, उन्हें विष्णु जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके अलावा ज्योतिष में कुछ ऐसे उपायों के बारे में भी बताया गया है जिन्हें कामिका एकादशी के दिन करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में…   

कामिका एकादशी के दिन एक पीले कपड़े में दो हल्दी की गांठ, चांदी या साधारण एक रुपये का सिक्का और पीले रंग की कौड़ी रखें। इस कपड़े की पोटली बना लें और भगवान का आशीर्वाद लेकर अपने धन रखने वाले स्थान पर रख दें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इससे धन में बढ़ोतरी होगी।

Kamika Ekadsi 2023 ke upay

मनोवांछित कामनाओं की पूर्ति के लिए कामिका एकादशी के दिन दूध में केसर मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें। मान्यता है कि ऐसा करने से वह शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए कामिका एकादशी के दिन पीपल के वृक्ष पर 11 बार कच्चा सूत लपेटते हुए परिक्रमा करें। परिक्रमा पूरी होने के बाद पीपल की जड़ में जल अर्पित करें। इसके बाद हाथ जोड़कर कर्ज से जल्दी मुक्ति पाने के लिये प्रार्थना करें। ।

Leave a Comment